रामनवमी को लेकर हल्दीपोखर में फ्लैग मार्च

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर: हल्दीपोखर में रामनवमी के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला गया. इस बीच हल्दीपोखर बाजार, मंडल पाड़ा, मोदक पाड़ा होते हुए मुस्लिम बस्ती तक फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च में बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी, सीओ निकिता बाला, डीएसपी संदीप भगत, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान और पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की मुख्य रूप से शामिल थे.
शांति बनाए रखने की अपील
फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि आप सभी शांतिपूर्वक ढंग से खुशियों के साथ आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाएं. हम आपके साथ हैं. वहीं बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने कहा कि रामनवमी का पर्व हमसब मिलकर और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करेंगे. इसको लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी.
