शांति नगर विकास कमेटी डिमना रोड मानगो के द्वारा किया गया झंडोत्तोलन.
Advertisements
जमशेदपुर:- आज शांति नगर विकास कमेटी डिमना रोड मानगो के द्वारा 15 अगस्त के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया जिसमें कमेटी के अध्यक्ष गुलाब शर्मा की अध्यक्षता में कृष्ण गोपाल दुबे राम प्रसाद गुप्ता अविनाश जी मनोज गिरी डॉ अरविंद कुमार कौशलेंद्र जी भानु जी निवारण जी किशोरी शर्मा गुड्डू सिंह सुनील जी एवं बहुत सारे नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया.
Advertisements