रोजगार की निश्चित गारंटी – एस भट्टाचार्य

Advertisements

दावथ (रोहतास) नावार्ड और स्किल इंडिया के सहयोग से दावथ में राज मिस्त्री इलेक्ट्रीशियन फीटर का 30 दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन उप महा प्रबंधक नावार्ड बिहार के एस भट्टाचार्य ने किया । जिसमें प्रखंड दावथ के भारी संख्या में युवकों का उत्सुकता देखा गया ।प्रशिक्षण पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। वही एस भट्टाचार्य ने कहा निःशुल्क प्रशिक्षण के बाद रोजगार की निश्चित गारंटी हैं। मौके पर सुनील कुमार जिला विकास प्रबंधक रोहतास , कोऑर्डिनेटर रंजीत कुमार, व्यवस्थापक राज किशोर सिंह पिन्टू जी गौतम कुमार,राजू कुमार कार्यक्रम का संचालक राजकुमार ने किया।

Advertisements

You may have missed