पिकअप वैन पलटने से पांच लोग घायल

0
Advertisements

धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ नेशनल हाईवे- 18 पर जय रामडीह के पास बहरागोड़ा से सब्जी लेकर आ रही एक मालवाहक पिकअप वैन के टायर फटने के चलते पलट गई । वैन में सवार पांच सब्जी विक्रेता घायल हो गए ।जिन्हें हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी ने तत्काल घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। जांचों उपरांत अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरों ने पांचो व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया । परंतु परिजन सभी को निजी स्तर से बारीपदा के लिए ले गए । सभी सब्जी विक्रेता बहरागोड़ा के मौदा ग्राम के रहने वाले हैं। पिकअप वैन में कुल 8 लोग सवार थे । ड्राइवर पवित्र साहू के अनुसार उसे सब्जी विक्रेताओं को लेकर घाटशिला के मउभंडार के लिए प्रातः बहरागोड़ा से निकला था और जयरामडीह के पास गाड़ी का टायर ब्लास्ट होने से गाड़ी पलट गई और सब्जी विक्रेता घायल हो गए।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : एनआईटी जमशेदपुर ने उन्नत हीट ट्रांसफर प्रौद्योगिकियों पर कार्यशाला का किया आयोजन

Thanks for your Feedback!

You may have missed