मंगलम सिटी, आदित्यपुर में पाँच दिवसीय “कैरम प्रतियोगिता” संपन्न….

0
Advertisements

आदित्यपुर : आदित्यपुर में पाँच दिवसीय “कैरम प्रतियोगिता” जो दिनांक 24 नवम्बर से 29 नवम्बर तक चला, आज संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। प्रतोयोगिता “एकल स्पर्धा” नौकआउट प्रारूप के खेला गया। इस प्रतियोगिता के विजेता मनोज अग्रवाल रहे। उपविजेता कुमार प्रवीण व द्वितीय उपविजेता अभिषेक सिंह रहे। चतुर्थ स्थान आलोक कुमार ‘बंटी’ के नाम रहा। इस प्रतियोगिता का आंनद सोसाइटी के रहने वालों ने भरपुर लिया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस प्रतोयोगिता में मुरारी प्रसाद , अभिषेक सिंह, विश्वजीत शर्मा, नरोत्तम पांडे, मनोज अग्रवाल, राजीव रंजन मिश्रा, किशना के पटनायक, दिलीप यादव, दिलीप शर्मा, नीलांशु पाठक, आलोक कुमार ‘बंटी’, मिथिलेश पांडे, कुमार प्रवीण, अम्बेश भारद्वाज, अशोक सिंह, संजय जैन, पी.के.गुप्ता, डा.रंजीत सिंह व अजय मुस्कान ने भाग लिया। आयोजक मंडली के प्रमुख अजय मुस्कान ने सभी प्रतियोगियों और खास कर सभी विजेताओं को शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा की भविष्य में इससे भी बड़े स्तर पर “कैरम चैंपियानशिप” आयोजित होगी। साथ यह भी कहा आग आजकल ज्यादातर बच्चे मोबाइल में उलझे रहते हैं उनका ध्यान ‘कैरम’ जैसे खेल के प्रति झुकाव हो तो उनका भविष्य और बेहतर गए सकता, वो शहर, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भागेदारी कर सकते हैं।

Advertisements
See also  विधायक सरयू राय ने पत्रकारों से की मुलाकात, उठाए प्रमुख मुद्दे

Thanks for your Feedback!

You may have missed