गीता थिएटर की ओर से जमशेदपुर के युवाओं लिए पांच दिवसीय अभिनय कार्यशाला

0
Advertisements

जमशेदपुर : आज मानगो गुरुद्वारा रोड स्थित गीता थिएटर के कार्यालय में प्रेस सम्मेलन आयोजित कर गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने मीडिया को दी जानकारी के अनुसार बताया कि गीता थिएटर जमशेदपुर के अभिनय में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक पांच दिवसीय अभिनय कार्यशाला आयोजित करने जा रही है जिसमें हिस्सा बनने की योग्यता 10वीं पास होगी अर्थात जमशेदपुर के दसवीं पास कोई भी युवा जो अभिनय तथा थिएटर करने में रुचि रखते हो वो इस अभिनय कार्यशाला का हिस्सा बन सकता है
अभिनय कार्यशाला में युवाओं को आज के समय का थिएटर ज्ञान एवं थिएटर करके कैसे फिल्मों और शॉर्ट फिल्म में काम कर अपनी पहचान बना सकते हैं इन सभी की बारीकियां से जानकारी दी जाएगी।

Advertisements

इस पांच दिवसीय कार्यशाला में युवाओं को सबसे बड़ी समस्या तनाव से कैसे निकाला जाए उसके बारे में योग एवं मेडिटेशन के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अभिनय कार्यशाला से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए जमशेदपुर के युवा गीता थिएटर द्वारा जारी कि गए नम्बर 7209441698 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

वहीं गीता थिएटर के जनरल सेक्रेटरी प्रेम दीक्षित ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यशाला को आयोजित करने का उद्देश्य नए युवाओं को थिएटर के प्रति आकर्षित करना एवं थिएटर के प्रति आज के युवा को जागरूक कर रंगमंच की बारीकियों से जोड़ना है जिससे वह अभिनय जगत से जुड़कर अपनी एवं शहर की पहचान बना सकते हैं। इस कार्यशाला के उपरांत कार्यशाला में सम्मिलित युवाओं को गीता थिएटर एवं डीडी एसोसिएशन के आगामी मंच नाटक ,लघु- विज्ञापन फिल्म तथा नुक्कड़ नाटक से जोड़कर उनके अभिनय कला को निखारते हुए उन्हें आर्थिक मजबूती देने का भी कार्य करेंगे तथा इस अभिनय कार्यशाला में भाग लेने वाले युवाओं को गीता थिएटर की ओर से सरकारी मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।

See also  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा: कक्षा 10वीं और 12वीं के अंग्रेजी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुझाव

मौके पर प्रेस सम्मेलन में गीता थिएटर की ओर से प्रेसिडेंट गीता कुमारी, जनरल सेक्रेटरी प्रेम दीक्षित सहित नागेंद्र कुमार, विकास पोद्दार ,के दिव्या , अनंत सरदार के साथ अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed