पहले पत्नी नौकरी छोड़े, फिर रखूंगा साथ…’, पति बोला- लेखपाल बनते ही बदल गए उसके तेवर, झाड़ने लगी है रौब…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :-पति ने ऐलान किया है कि पहले उसकी पत्नी लेखपाल की नौकरी छोड़े फिर वह उसे साथ रखेगा. पति का कहना है कि पत्नी के लेखपाल बनने के बाद उसके तेवर बदल गए हैं. सरकारी नौकरी लगने के बाद वह पति पर ही रौब झाड़ने लगी है.
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक पति ने ऐलान किया है कि पहले उसकी पत्नी लेखपाल की नौकरी छोड़े फिर वह उसे साथ रखेगा. पति का कहना है कि पत्नी के लेखपाल बनने के बाद उसके तेवर बदल गए हैं. सरकारी नौकरी लगने के बाद वह पति पर ही रौब झाड़ने लगी है.

Advertisements

बकौल पति- मेरी पत्नी ना तो घर का काम करती है और ना ही किसी की सुनती है. जब भी कुछ काम कहता हूं उसे टाल देती है. जिसके चलते हमारे बीच विवाद शुरू हो गया. नौकरी करने से रोकने पर पत्नी भड़क गई और अपने मायके चली गई.

मिली जानकारी के मुताबिक, थाना शमसाबाद क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी इलाके के ही एक युवक से हुई थी. दोनों का विवाह 2011 में बड़े धूमधाम से हुआ था. शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी रह रहे थे. दोनों का एक बच्चा भी है.
युवती का बचपन से सपना था कि वह सरकारी नौकरी करे. शादी के बाद वह समय मिलने पर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देती थी. 2022 में उसकी सरकारी नौकरी लग गई और वह लेखपाल बन गई. नौकरी लगने के बाद दोनों की शादीशुदा जिंदगी में खटास आनी शुरू हो गई.

Thanks for your Feedback!

You may have missed