गोलमुरी में स्कूटी सवार दो युवकों पर फायरिंग

A revolver held by two anonymous hands is fired on a black background.


जमशेदपुर : जहां एक तरफ शहर की पुलिस ने सन्नी हत्याकांड का आज ही खुलासा किया था वहीं एक फायरिंग का मामला गोलमुरी से सामने आ गया है. गोलमुरी केबुल मोड़ पर कार सवार बदमाशों ने दो स्कूटी सवार युवकों पर फायरिंग कर दी. हालाकि घटना में दोनों बच गए हैं. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

संदीप और सूरज पर चलायी थी गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि संदीप अपने दोस्त सूरज सिंह के साथ स्कूटी से केबुल कंपनी होते हुए अपने घर की तरफ जा रहा था. इस बीच ही कार से कुछ युवक पहुंचे और उसपर मुखबिरी का आरोप लगाकर फायरिंग शुरू कर दी. संदीप का कहना है कि पांच राउंड गोलियां चली थी. दोनों ने आरोपियों का नाम भी बताया है. उसके हिसाब से ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.
