गोलमुरी में स्कूटी सवार दो युवकों पर फायरिंग

0

A revolver held by two anonymous hands is fired on a black background.

Advertisements

जमशेदपुर :  जहां एक तरफ शहर की पुलिस ने सन्नी हत्याकांड का आज ही खुलासा किया था वहीं एक फायरिंग का मामला गोलमुरी से सामने आ गया है. गोलमुरी केबुल मोड़ पर कार सवार बदमाशों ने दो स्कूटी सवार युवकों पर फायरिंग कर दी. हालाकि घटना में दोनों बच गए हैं. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

Advertisements

संदीप और सूरज पर चलायी थी गोली

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि संदीप अपने दोस्त सूरज सिंह के साथ स्कूटी से केबुल कंपनी होते हुए अपने घर की तरफ जा रहा था. इस बीच ही कार से कुछ युवक पहुंचे और उसपर मुखबिरी का आरोप लगाकर फायरिंग शुरू कर दी. संदीप का कहना है कि पांच राउंड गोलियां चली थी. दोनों ने आरोपियों का नाम भी बताया है. उसके हिसाब से ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

See also  आदित्यपुर : शिव काली मंदिर स्थापना दिवस समारोह का आज अंतिम दिन, हजारों श्रद्धालुओं में बटेंगे महाभोग

Thanks for your Feedback!

You may have missed