चक्रधरपुर में फायरिंग, पुलिस के हाथ लगे कोई सुराग नहीं

0
Advertisements

चक्रधरपुर । चक्रधरपुर से टोकलो जाने वाली सड़क मार्ग के बीच श्यामरायडीह गांव के मोड़ पर युवकों के बीच आपसी विवाद के बाद गोली चली. गोली चलने के बाद वहां पर भगदड़ मच गई और सभी युवक वहां से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है.

Advertisements

श्यामरायडीह मोड़ पर रोज की तरह सब कुछ सामान्य था. एक अज्ञात युवक के साथ दो युवक के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. इसी बीच बात इतनी बढ़ गयी कि एक युवक ने पिस्टल निकालकर दूसरे युवक पर फायरिंग कर दी. गोली चलने की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ मच गयी. वहीं हमला करने वाला युवक और हमले में बाल-बाल बचा युवक भगदड़ के बीच इधर उधर भाग निकला.

किसी को कुछ पता ही नहीं चला की गोली किसने और किसपर चलायी है. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटनास्थल पर सड़क पर एक खोखा, सड़क किनारे से एक स्कूटी और एक बाइक सहित सड़क से चप्पल भी बरामद किया है.

चक्रधरपुर एसडीपीओ नलिन मरांडी और थाना प्रभारी राजीव रंजन मामले की जांच कर रहे हैं. बता दें की जहां गोली चलने की घटना घटी है. वह श्यामरायडीह मोड़ काफी व्यस्त सड़क है. दिन के समय में लोगों का आना जाना परस्पर बना रहता है. आसपास कुछ दुकानें भी हैं लेकिन कोई भी यह नहीं बता पा रहा है की गोली किसने और किसपर चलाई है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed