डीडी स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी के कोयला यार्ड में लगी आग

Advertisements

Advertisements

सरायकेला : सरायकेला के मुड़िया के मसलेवा में स्थित डीडी स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी के कोयला यार्ड में कल देर शाम आग लग गई. कोयला यार्ड में लगी आग देखते ही देखते भयावह हो गयी थी. इसको बुझा पाने में भारी परेशानी हो रही थी. काफी जद्दो-जहद के बाद आग पर दूसरे दिन शनिवार को काबू पाया गया.
Advertisements

Advertisements

लाखों का नुकसान
कोयला यार्ड में आग लगने से कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है. सबसे पहले कंपनी के अधिकारियों की सूझबूथ के कारण यार्ड की कोयला को अपने स्तर से हटवाने का काम किया गया. इसके बाद किसी तरह से दमकल मंगाकर आग काबू पाया गया. आग कैसे लगी थी इसकी जांच की जा रही है. घटना में किसी कर्मचारी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
