जुगसलाई के रेस्टोरेंट में लगी आग, अग्निशमन ने पाया वक्त रहते काबू…

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित भूख प्यास रेस्टोरेंट में आज शाम अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि आग रेस्टोरेंट के किचन में लग थी। जिसके बाद अफर तफरी मच गई। रेस्टोरेंट की चिमनी से धुआँ उठते देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जुगसलाई थाना और अग्निशमन विभाग को दी । जिसके बाद लोगों के तत्परता से एक बड़ी घटना होने से बच गई। जानकारी के मुताबिक होटल कर्मचारी खाना बना रहा था तब तक अचानक तेल में आग लग जाने से पूरे किचन में आग लग गई। हालांकि सूचना मिलने प व्यक्त रहते अग्निशमन के पहुचने से एक बड़ी घटना पर काबू पाई जा सकी।
Advertisements

