हल्दीपोखर कपड़ा गोदाम में लगी आग, ग्रामीणों व अग्निशमन के प्रयास से आग पर पाया काबू

0
Advertisements

पोटका । कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर बाजार स्थित एक कपड़ा गोदाम में बिजली शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखे सैकड़ों कंबल जल कर राख हो गया। घटना सोमवार दोपहर की है। जानकारी अनुसार ओमप्रकाश राम के घर के दूसरे मंजिल पर गलीनुमा गोदाम में कंबल रखा हुआ था। बिजली शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी कंबल के उपर गिरने से कंबल धीरे धीरे जलने लगा। अचानक धुआं और आग देखकर ग्रामीण जुटे और आग पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग बुझाने में अग्निशमन यंत्र का भी उपयोग किया गया। इस प्रयास से आग पर आंशिक काबू पाया गया। थोड़ी देर में जमशेदपुर और यूसिल जादूगोड़ा से दो अग्निशमन वाहन पहुंचा। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने अथक मेहनत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान पार्षद सूरज मंडल, बीडीओ अभय द्विवेदी,थाना प्रभारी धनंजय पासवान, ओमप्रकाश गुप्ता, उत्पल बोस, विजय केड़िया, मनोज राम सहित दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं आग पर काबू पाने हेतु सहयोग किया। आगजनी से दो लाख मूल्य के कंबल जलकर राख हो गया।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : नौ दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का हुआ समापन, सम्मानित हुए पदाधिकारी, महाभण्डारा में उमड़े लोग

Thanks for your Feedback!

You may have missed