बारीडीह बाजार के कपड़ा दुकान में लगी आग, दमकल पहुंची- video



जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में देर रात अचानक आग लग गई. दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर सूचना पाकर झारखंड अग्निशमन विभाग की एक दमकल भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई. बताया जा रहा है कि आग बाजार स्थित मां दुर्गा न्यू कलेक्शन नामक कपड़े की दुकान में लगी. रात 10 बजे तक सभी अपनी अपनी दुकानें बंद कर घर जा चुके थे. इसी बीच देर रात लगभग 12 बजे स्थानीय लोगों ने दुकान के अंदर से धुआं निकलता देखा. हालांकि, उस वक्त दुकान का शटर गिरा हुआ था. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है पर इस घटना से दुकान में रखे सारे कपड़े पूरी तरह से जल चुके है.


