Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- बिजली चोरी करने वाले की अब खैर नही। बिजली विभाग के कर्मचारियो ने राइस मिल मालिक तथा आम जनता के यहा प्रशासन के सहयोग से चोरी की बिजली जला रहे लोगों के यहां संयुक्त रूप से छापेमारी शुरू कर दी है। ओपी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि परसथुआ ओपी अंतर्गत नवलिया गांव के राजेंद्र सिंह पर बिजली विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें राजेंद्र सिंह पर 3 लाख 34 हजार रुपए की बिजली चोरी कर राजस्व क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया है। वहीं विभाग के द्वारा त्वरित करवाई के लिए आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध मे ओपी प्रभारी ने मामले की छानबीन कर आगे के कार्रवाई मे लग गई है।

Advertisements

You may have missed