आखिरकार 48 घंटों बाद मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी की मौजूदगी में तोड़ा गया सहारा ड्रीम नेस्ट हाउसिंग वेलफेयर सोसायटी का ताला
जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोविंदपुर स्थित सहर ड्रीम नेस्ट हाउसिंग वेलफेयर सोसायटी का ताला 48 घंटे बाद मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में तोड़ दिया गया. बीते दो दिनों सोसायटी वासी के लिए आने जाने वाले मेन गेट को विधायक रामदास सोरेन ने ताला लगा दिया था. इसको लेकर सोसाइटी वासियों ने कर्मचारियों के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने और मारपीट करने की शिकायत एसएसपी से की थी. सहारा ड्रीम नेस्ट हाउसिंग वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने इस संबंध में पूर्व में थाने में शिकायत दर्ज की गई थी पर बाद में कर्मचारियों द्वारा पुनः कार्य बाधित कर बिजली और पानी को बाधित कर दिया गया था. 19 जनवरी को सोसायटी के लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट करते हुए गेट में ताला जड़ दिया गया.