पचास लीटर देशी महुआ शराब बरामद,दो धंधेबाज गिरफ्तार
Advertisements
करगहर /रोहतास:- करगहर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वृहस्पतिवार के रात्रि में छापेमारी कर पचास लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली के रामपुर नरेश टोला में देशी महुआ शराब बेची जा रही है। जिसपर पुलिस तुरन्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की तो रामपुर नरेश टोला से गौरी चौधरी पिता -स्व० वीरन चौधरी एवं अगरेर के संजय पासी को पचास लीटर शराब के साथ दबोचा गया। दोनों गिरफ्तार धंधेबाज के उपर मद्ध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर जेल भेंज दिया गया।
Advertisements