प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से झारखंड में उत्सव का माहौल, सरायकेला से 40 हज़ार से अधिक कार्यकर्ता होंगे शामिल: चंपाई
सरायकेला: 15 सितंबर को जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम ऐतिहासिक होने जा रहा है. झारखंड के लोगों में उत्साह का माहौल है. यह पल किसी उत्सव से काम नहीं होगा. यह बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर चंपाई सोरेन ने समर्थकों के साथ बैठक कर सफल रणनीति तैयार की। इस मौके पर इन्होंने बताया कि 40 हजार से भी अधिक कार्यकर्ता सरायकेला- खरसावां, राजनगर समेत विभिन्न क्षेत्रों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होकर हिस्सा बनेंगे. चंपाई सोरेन ने कहा कि इस कार्यक्रम से पूरे झारखंड के लोगों में उत्साह का माहौल है। चंपाई ने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार कोल्हान की धरती पर आ रहे हैं। उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। चंपाई सोरेन ने कहा कि नरेंद्र मोदी वंदे भारत समेत कई योजनाओं की सौगात देंगे। इन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास समेत कई योजना परिसंपत्ति का भी वितरण होगा। चंपाई सोरेन ने कोल्हान क्षेत्र के लोगो से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हो। कार्यक्रम आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में मुख्य रूप से 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सीके गोराई, गुरु प्रसाद महतो, रंजीत प्रधान, पितोवास प्रधान ,बीटी दास, परमेश्वर प्रधान, बुबई शर्मा ,पंचू प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे।