घासपदा गॉव में श्री श्री निगमानंद परमहंस देव जी का मनाया गया महोत्सव ।

Advertisements

बहरागोड़ा:- बरसोल के ब्रामणकुंडी पंचायत अंतर्गत घासपदा गॉव में श्री श्री निगमानंद परमहँस देव संघ की ओर से पूरे ग्रामीण मिलकर बुधवार को श्री श्री निगमानंद परमहंस देव जी का महोत्सव । इस अवसर पर तादुआ, पारुलिया, घासपदा, ब्रामनकुंडी, जुगडीहा,गोपालपुर, जगगनाथपुर, कुमारडूबि व पास के पश्चिम बंगाल के कई सारे गॉव के सेकड़ो सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर गॉव के 2 बोउल का पेड़ प्रतिष्ठा किया गया।

Advertisements

सुबह प्रभाती कीर्तन के साथ अधिवास के बाद पूजा-अर्चना, आरती वंदना समेत भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस संबंध में श्री श्री निगमानंद देव घासपदा गॉव के रिंकू प्रधान ने बताया कि सदगुरु स्वामी निगमानंद जी का महोत्सव मनाया जा रहा है। इसका शुभारंभ अधिवास के साथ किया गया। सुबह गीता चंडी पाठ, ठाकुर जी का आवाहन, सूर्योदय से सूर्यास्त तक अखंड जयगुरु नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। साथ ही ठाकुर जी का अन्नभोग में क्षेत्र से काफी संख्या में भक्त एवं शिष्यों ने प्रसाद ग्रहण किया। धर्मसभा का आयोजन किया गया।धर्मसभा के मुख्य अतिथि मानुषमुड़िया आश्रम के देवानंद सरस्वती उपस्थित थे। इस अबसर पर मुख्य अतिथि ने श्री श्री निगमानंद जी के जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। दोपहर को महाप्रसाद का वितरण किया गया इस दौरान हजारों लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया। शाम को आरती भजन, कीर्तन, पूजा-अर्चना, विदाई संगीत के साथ महोत्सव का समापन किया गया।मौके पर जोगेश्वर प्रधान, शिव शंकर प्रधान, शशांक शेखर प्रधान, रविशंकर प्रधान, जुगल किशोर प्रधान, श्यामल माहिती ,मिंटू माहिती, सोनू दास, भवानी शंकर सतपति, बिकास प्रधान, राजेश माइति आदि उपस्थित थे।

You may have missed