स्वतंत्रता दिवस से पहले एनआईए की बड़ी कार्रवाई, आईएसआईएस से संबंध रखने वाला मोहसिन अहमद गिरफ्तार

0
Advertisements

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान एनआईए ने आईएसआईएस से संबंध रखने वाला मोहसिन अहमद गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisements

शनिवार को हुई गिरफ्तारी के संबंध में रविवार को एनआईए ने बताया कि आरोपी मोहसिन बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला है. मोहसिन अहमद आईएसआईएस का सक्रिय सदस्य रहा है. इस मामले में 25 जून को आईपीसी की धारा 153ए, और 153बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

मोहसिन अहमद पर आरोप है कि उसने आईएसआईएस के लिए भारत में फंडिंग की है. मोहसिन आतंकी संगठन के लिए फंड को देश-विदेश से एकत्र करके उसे क्रिप्टोकरेंसी के जरिये सीरिया और आईएसआईएस के प्रभाव वाले अन्य देशों में भेजा करता था. यह फंड वह आईएसआईएस का समर्थन करने वालों से लेता था.

एनआईए ने 6 अगस्त को दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में स्थित जोगाबाई एक्सटेंशन में रहने वाले मोहसिन अहमद नाम के व्यक्ति के घर की तलाशी ली थी. एनआईए की टीम को उसके घर से तमाम आपत्तिजनक सामग्री मिली है. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली में तलाशी अभियान शुरू किया है.

See also  गोलमुरी बाजार लाइन के सास-ससुर गए थे कुंभ में स्नान करने और बहू ने कर लिया सुसाइड

Thanks for your Feedback!

You may have missed