Advertisements
Advertisements

बरसोल /जमशेदपुर (संवाददाता ):- शनिवार सुबह से अचानक बहरागोड़ा,बरसोल व म पंचिम बंगाल के गॉव में मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है. कोहरा छाया है. ठंड हवा चल रही है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चक्रवाती तूफान जवाद का असर झारखंड में पड़ा है. कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश होगी. 4 से 7 दिसंबर तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. रिमझिम बारिश होती रहेगी. यह बारिश फसल के लिए नुकसानदायक है. धान की फसल इस बारिश से भींग जाने से बर्बाद हो जायेगी.बताया गया कि धान पक चुकी धान की फसल खासकर जिस खेत में फसल काट कर रखी गयी वह बर्बाद हो जायेगी. शनिवार सुबह बरसोल की ब्रामणकुंडी पंचायत के गांवों में खेत में काट कर रखे धान की फसल को बचाने की कोशिश में किसान जुटे दिखे. कोई कटे धान की फसल की बीड़ा बांध कर एक जगह । ढेर लगाते दिखा तो कोई ढेर लगाकर फसल पर प्लास्टिक ढंकते मिले हर किसान फसल बचाने की कोशिश में जुटे रहे. अधिकांश किसानों की फसल अभी नहीं कटी है. खेत में पानी जमा होने लगा है. इससे तुरंत काटना संभव नहीं होगा.इस बारिश से सब्जी की खेती को भी नुकसान होगा. मौसम का मिजाज बिगड़ने से धान की कटाई कर खेत को तुरंत खाली करना संभव नहीं है. इससे रबी मौसम की खेती पिछड़ जायेगी. जिनबकिसानों ने धान की कटाई कर खेत खाली कर दिया. उनके लिए यह बारिश रबी की खेती के लिए फायदेमंद होगी. जोर की बारिश होती तो ज्यादा नुकसान नहीं होता. रिमझिम बारिश ज्यादा खतरनाक है.इससे घर में रखने अनाज में फफूंद लगेगी. धान की फसल भींगने से अंकुरित हो जायेगा. इस बार धान की फसल अच्छी हुई है. पर बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान होगा. किसानों की आय पर भारी असर पड़ेगा.

Advertisements
Advertisements

You may have missed