करीम सिटी कॉलेज के पीजी मैथमेटिक्स के अंतिम वर्ष के छात्रों को दी गई विदाई
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के सभागार में फेयरवेल का आयोजन किया गया , जिसमें पीजी मैथमेटिक्स के अंतिम वर्ष (2020-22 ) के छात्रों को विदाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज की उपस्थिति में हुआ। समारोह में सभी छात्रों ने कॉलेज से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को साझा किया और अपने जूनियर्स का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम डांस के साथ हुई। कार्यक्रम में रैंप वॉक, दमशरैश तथा क्विज़ का आयोजन किया गया, जिसकी निर्णायक डॉ बसुंधरा रॉय और प्रो यामीन बानो रहीं।
इस प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम के द्वारा ही मिस फेयरवेल और मिस्टर फेयरवेल का चयन किया गया। वर्ष 2020-22 के मैथमेटिक्स पीजी के मिस फेयरवेल और मिस्टर फेयरवेल की उपाधि दीपा महतो और मगनेश राजवंश को मिली। सभी सीनियर छात्रों को मोमेंटो देकर उनको विदा किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रेयाज ने अपने संबोधन में कई प्रेरणादायक विचार रखे। साथ ही मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ मो मोइज अशरफ ने अपने शब्दों द्वारा छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ एसएम याहिया इब्राहिम, डॉ पीसी बनर्जी, डॉ शाहिद हाशमी, डॉ बीपी सिंह, प्रो गौहर अजीज, साकेत कुमार के अलावा कई शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।