अंचल कर्मियों के स्थानांतरण के अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
करगहर /रोहतास (संवाददाता ):-अंचल कार्यालय करगहर के नाजिर फिरोज खाँ व अन्य चार लिपिक समता राम,जावेद आलम,चंदन कुमार व आईटी सहायक गौरव कुमार के स्थानांतरण के अवसर पर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गयी। विदाई समारोह में अंचल के सभी पदाधिकारी व अंचल कर्मी उक्त अवसर पर भावूक हो गए। जिसकी अध्यक्षता करते हुए अंचलाधिकारी सुरजेश्वर श्रीवास्तव ने सभी कर्मियों का कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अंचल नाजिर फिरोज खाँ व सभी कर्मियों ने अपने कार्यकाल के दरम्यान अपने कार्यों व दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। सीओ ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इनके कार्य अनुभवों का लाभ हमेशा मुझे मिलता रहा।वो जहां भी जाएं अपने कार्य को बखूबी निभाते रहें।समारोह के दौरान सभी कर्मियों को अंग वस्त्र व पुष्प हार से सम्मानित किया गया।साथ ही वहीं अंचल नाजीर फिरोज खाँ व लिपिक समता राम को कोरोना महामारी के दुसरे लहर में किये हुए कार्यों को सराहना करते हुए दोनों लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये। साथ ही नये आये अंचल लिपिक संजय पंडित, ज्योति कुमार शर्मा, महन्थ राम,अरविन्द कुमार सिंह व आईटी सहायक दवेंद्र कुमार धीरज को सम्मानित किया गया। विदाई सम्मान समारोह में बीडीओ मो० असलम,अंचल निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, अंचल अमीन विकास कुमार,कार्यपालक सहायक दीपक कुमार,पंकज कुमार अविनाश कुमार, डाटा एंट्री आपरेटर फिरोज आलम,अनुसेवक राम अशीष सिंह, महेन्द्र कुमार ,नरेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र कुमार, आलम,मृत्युंजय पांडेय, राजेन्द्र सेठ, विवेक चौरसिया, शकील अंसारी, सहित आदि कर्मी उपस्थित थे।