सूर्यपुरा थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  सूर्यपुरा थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में सादगी रूप से विदाई समारोह आयोजित की गई । जिस कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष ने श्री तिवारी को अंगवस्त्र , बुके व कलम दे सम्मानित किया । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि स्थानीय थाना में लगभग ढ़ाई वर्षो से पदस्थापित सबइंस्पेक्टर के पद पर सिद्धनाथ तिवारी कार्यरत थे । जिनका तबादला वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बक्सर जिला कर दी गई है । थानाध्यक्ष ने कहा कि श्री तिवारी का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा । जो सदैव हम सबको याद रहेगा । उन्होंने कहा कि श्री तिवारी कही भी रहे वे अपने कार्यों से जाने और पहचाने जाएंगे । उस दौरान थानाध्यक्ष सहित स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवान कुछ समय के लिए भावुक दिखाई दिए । कार्यक्रम के दौरान सभी की आंखों में आंसू ही आंसू दिखाई दिए । मौके पर थाना के एसआई सत्य किशोर सिंह , पीएसआई प्रगति सिन्हा , एएसआई वरुण कुमार चौधरी , जय प्रकाश पांडेय , रविंद्र यादव , विनय राम , थाना मैनेजर रिपु कुमार , चौकीदार संतोष कुमार , सुशील सिंह , लक्ष्मण सिंह , अशोक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed