बिक्रमगंज डाकघर में विदाई समारोह आयोजित, विदाई समारोह में कर्मियों की नम हुयी आंखे

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- शनिवार को स्थानीय शहर के थाना चौक स्थित डाकघर के प्रांगण में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के बैनर तले सेवा निवृत्त कार्यालय सहायक शिवशंकर सिंह व खजांची प्रदीप सिंह का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। दोनो कर्मी सासाराम के डाकघर में पदस्थापित थे, जो 31 जुलाई को सेवा निवृत्त हो चुके है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सासाराम के पूर्व पीआरआई श्री भरत प्रसाद मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामप्रवेश पासवान उप डाकपाल बिक्रमगंज ने किया तथा मंच का संचालन श्री रामजी सिंह उप डाकपाल तेंदुनी चौक ने किया। इस विदाई समारोह में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप C के सचिव श्री शिवशंकर सिंह एवं खजांची डाक सहायक लेखा कार्यालय सासाराम श्री प्रदीप सिंह के सम्मान में उमाकांत प्रसाद डाक सहायक बिक्रमगंज ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। डाकघर के सभी कर्मियों के द्वारा पुष्पमाला, बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मान पूर्वक विदाई किया गया। इस विदाई की घड़ी में सभी कर्मियों की आंखें नम हो गई । सचिव शिवशंकर सिंह ने अपने सभी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा पूर्वक कार्य करना चाहिए। अपने जीवन मे कभी भी अपने कर्तब्यों के प्रति लापरवाही नही करनी चाहिए। मौके पर डाक निरीक्षक प्रवीण कुमार, दावथ उप डाकपाल श्री सुनील कुमार, नोखा उप डाकपाल श्री अनीश कुमार, सूर्यपुरा उप डाकपाल श्री सुबोध कुमार, संझौली उप डाकपाल श्री अरुण कुमार, डाक सहायक अमित कुमार, मुकुल राज, राज शेखर, प्रमोद कुमार, उमाशंकर प्रसाद, अशोक कुमार, अंकित पांडेय, दिवाकर कुमार द्विवेदी, स्पाक अहमद, शशि शेखर के अलावे सभी कर्मी के साथ अभिकर्ता गण मौजूद थे।

Advertisements

You may have missed