परसुडीह में एक घंटे के लिए बाहर गए थे परिवार के सदस्य, हो गई चोरी
जमशेदपुर । जमशेदपुर शहर में चोरी की घटनाएं अब आम होती जा रही है. अब रात के साढ़े दस बजे भी चोरी की घटनाएं घटित होने लगी है. कीताडीह निवासी दुरजेन सिंह परिवार के सदस्यों के साथ कीताडीह में ही एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे. लौटने पर देखा कि घर में चोरी हो गई है. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पड़ोसी और पुलिस को भी दी.
घटना की जानकारी पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने सबसे पहले पड़ोसियों से बातचीत की. इसके बाद भुक्तभोगी परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की. पुलिस को बताया कि वे साढ़े नौ बजे घर से निकले थे और एक घंटे में ही घर लौट गए थे. इस बीच ही चोरी की घटना हुई है. परिजनों का कहना है घटना नें जरूर किसी करीबी लोगों का हाथ हो सकता है. चोरी की घटना में जेवर के साथ-साथ 40 हजार रुपये नकदी भी शामिल है.