जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ने एथलेटिक्स में किया शानदार प्रदर्शन
जमशेदपुर:- जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने शिक्षा विभाग की फैकल्टी शांति मुक्ता बारला को एथलेटिक्स में शानदार उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई दी। शांति बारला अर्बन सर्विसेज टाटा स्टील के सौजन्य से आदर्श एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ़ झारखण्ड द्वारा 18 सितम्बर, 2022 को मास्टर्स एथलेटिक्स में उपलब्धियों के लिए सम्मानित हुईं थीं। आगे के लिए शुभकामनायें देते हुए माननीया कुलपति ने उनसे कहा कि यूनिवर्सिटी को गर्व है कि एथलेटिक्स की उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धाओं में आपने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। साथ ही, उन्हें यूनिवर्सिटी की छात्राओं के लिए एथलेटिक्स में कोच बनने जैसी बड़ी भूमिकाओं के लिए भी तैयार रहने को कहा। यह विदित हो कि शांति मुक्ता बारला ने चेन्नई, तमिलनाडु में इस वर्ष 27 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित हुए 42वें नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप अस्सी मीटर बाधा दौड़ में सिल्वर मेडल जीता है।18-22 मई को तिरुवनंतपुरम, केरल में आयोजित चौथे नेशनल मास्टर्स गेम्स में उन्होंने कुल पांच मेडल; अस्सी मीटर और तीन सौ मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड, ट्रिपल जम्प में सिल्वर, चार गुने सौ और चार गुने चार सौ मीटर रिले रेस में ब्रोन्ज मेडल जीता है। सुश्री बारला मास्टर्स एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं में पचपन प्लस आयु वर्ग के अंतर्गत भाग लेती हैं। इसके अलावा ये 2010 में पुणे में, 2012 में श्रीलंका में और 2018 में मलेशिया में इंटरनेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भी भाग लेकर गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।