आदित्यपुर के बैंक कर्मचारी का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक ,दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है साइबर क्राइम ,रहें सावधान

Advertisements

आदित्यपुर /सरायकेला खरसावां/ (अभय कुमार मिश्रा):- सरायकेला जिला अंतर्गत आदित्यपुर स्थित  बैंक के कर्मचारी (रिलेशनशिप मैनेजर) रवि कांत सिंह का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। जिसके बाद उनके दोस्तों को मैसेज भेज कर उनसे पैसे की मांग की जा रही थी। जानकारी मिलते ही रवि ने अपने दोस्तों एवं सम्बन्धियों को फोन पर बताया कि मेरे नाम से कोई भी सहायता मांगे चाहे वह पैसों से हो या किसी अन्य चीजों से तो कृपया उसकी बातों में ना आएं । दरअसल रवि को अपना फेसबुक अकाउंट हैक होने की सूचना बीतें दिन शाम 5:00 बजे मिली जब उनके दोस्तों ने फोन कर पूछा कि तुम्हें अचानक पैसों की क्या जरूरत पड़ गई ।बता दें कि हैक किये गए फेसबुक एकाउंट से लोक आलोक के संवाददाता अभय से भी पैसों की मांग की गई । फेसबुक हैकर अपना पेटीएम अकाउंट में पैसों की डिमांड कर रहा है ,किसी किसी को मोबाइल रिचार्ज करने का भी दबाव डाल रहा है । हैकर किसी से 20000 किसी से 25000 का मांग कर रहा है ।   सभी फेसबुक यूजर्स और सोशल मीडिया से जुड़े लोगों से यह अपील है कि सावधान रहें और सतर्क रहें और अपनों को पहचान कर उनको भी सतर्क रहने को समझाएं।

Advertisements
See also  सिदगोड़ा भीमा रोड में मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकदी की चोरी

You may have missed