जेएमएम के केन्द्रीय महासचिव राजू गिरी का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक , साइबर थाने मे किया गया शिकायत

Advertisements

जमशेदपुर :- साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है । बीते महीनों मे साइबर अपराधियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों समेत अन्य लोगों के फेसबुक अकाउंट को क्लोन कर के पैसे की ठगी की जा रही है । ज्ञात हो  कि जेएमएम  के केन्द्रीय महासचिव राजू गिरी का फेसबुक अकाउंट भी क्लोन कर के उनके परिचितो से पैसे ऐठने का काम किया जा रहा है । इस मामले की जानकारी तब मिली जब परिचितों ने सूचित किया । हालांकि इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने मे कर दिया गया है । राजू गिरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की फ्रॉड अकाउंट पर ध्यान न दें और पैसे की ट्रांसफर भी न करें ।

Advertisements
See also  गीता थिएटर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शहर के 15 युवाओ को उल्लेखनीय कार्य हेतु जमशेदपुर युवा रत्न सम्मान प्रदान

You may have missed