पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा में मेरालगढ़ा जंगल में विस्फोटक बरामद…बम निरोधक दस्ता की सहायता से आईईडी को किया गया विनिष्ट…
चाईबासा :- पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मेरालगढ़ा जंगल से सीआरपीएफ व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू कांडे, अजय महतो सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता के कोल्हान के जंगलों में भ्रमणशील है. इसकी सूचना मिलने पर चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन, 197वीं बटालियन, 157वीं बटालियन, 174वीं बटालियन, 193वीं बटालियन, 07वीं बटालियन, 26वीं बटालियन कोल्हान के जंगलों में लगातार छापेमारी कर रही है.शुक्रवार को छापेमारी के दौरान जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मेरालगढ़ा जंगल में जमीन में गाड़कर रखे गए विस्फोटक को सुरक्षा बलों ने बरामद किया. इसमें 5 किलो का एक और लगभग तीन-तीन किलो का तीन आईईडी विस्फोटक बरामद किया गया. जंगल में ही बम निरोधक दस्ता की सहायता से आईईडी को विनिष्ट कर दिया गया. वहीं जंगल में जवानों की लगातार छापेमारी जा रही है.