जनता दरबार लगाकर दो मे एक का किया गया निष्पादन
Advertisements
कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- शनिवार के दिन थाने परिसर मे अधिकारियो के बीच जनता दरबार लगाकर दो मे एक का निष्पादन किया गया। अंचलाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि थाना परिसर मे जनता दरबार लगाकर मामले का निष्पादन कर दिया गया है। कुछ दिनों पूर्व कोचस प्रखंड के अठवलिया गांव में जमीनी विवाद का मामला सामने था जिसमे आपसी विवाद ना बढ़ने के लिए दोनों पक्ष को बुलाकर थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र के सामने मामले का निपटारा किया गया। वही जगदीशपुर मामले का निपटारा बारिश होने के कारण लोग नहीं आ पाए जिस वजह से नहीं हो पाई।
Advertisements