जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की योग की छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन
जमशेदपुर: धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर जमशेदपुर में पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा 19 अगस्त एवं 20 अगस्त को आयोजित दो दिवसीय तृतीय पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की एम. ए. योग की छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त कर जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के योग विभाग को गौरवान्वित किया है .
सीनियर बलिका 18 वर्ष से 28 वर्ष आयु वर्ग में चतुर्थ स्थान छात्रा सदफ आरा, महिला 28 वर्ष से 35 वर्ष ए. आयु वर्ग में प्रथम स्थान मिली सन्यासी एवं महिला 35 वर्ष से 45 वर्ष बी. आयु वर्ग में द्वितीय स्थान बीना कुंभकार को प्राप्त हुआ है . छात्राओं ने कुलपति प्रो.(डॉ.) अंजिला गुप्ता से औपचारिक मुलाकात कर उनके साथ वहां हुए अनुभवों को साझा किया . छात्राओं की सफलता पर कुलपति ने उन्हें शुभकामनाएं दी. पिछले वर्ष भी द्वितीय जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप में योग विभाग की छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया था और योग विभाग को गौरवान्वित किया था . जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में योग की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बन चुके हैं . प्रथम बैच से नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण हुए हैं और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले निबंध प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया हैl यहां से शिक्षा प्राप्त कर छात्राएं स्कूलों में योग शिक्षक के रूप में और स्वास्थ्य केंद्र में योग इंस्ट्रक्टर के रूप में योग का विस्तार कर रहे हैं . जिले में चयनित होकर ये छात्राएं आगामी राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में भागीदारी करेंगे . इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सी.वी.सी. डा. अन्नपूर्णा झा एवं योग विभाग के फैकल्टी श्री रविशंकर नेवार उपस्थित थे .