आर आई टी थाना के नाक के नीचे रोज शाम छलकता है जाम, लेकिन… पुलिस बनी अनजान…

0
Advertisements

आदित्यपुर:- आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्व कितना सक्रिय है इसका प्रमाण इस तस्वीर में आप देख सकते है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आर आई टी थाना से सटे जागृति मैदान में प्रतिदिन जाम छलकता है। लेकिन इस बात की भनक थाना को नहीं है। सामाजिक स्थल पर शराब का सेवन करना मना है लेकिन यहां तो थाना के दीवार के पास में ही शराबियों की अड्डेबाजी होती है। इस बात की खबर मिलते ही आज लोक आलोक न्यूज की टीम पड़ताल करने मैदान में पहुंची तो देखा की कई ब्रांड के शराब के बोतल मैदान में बिखरे पड़े है। जो इस बात को प्रमाणित करते है कि इस मैदान में वाकई नशेडियो का अड्डा लगता है। इस दौरान कुछ बोतल टूटे हुए भी पाए गए लेकिन सवाल यह है की थाना के नाक के नीचे शराब पीने की अनुमति आखिर कौन देते है। क्या इस बात की जानकारी थाना प्रभारी को नही है या फिर जान कर भी अनदेखा कर रहे है।

Advertisements

नाम नही छापने के शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि शाम की छलकती इस जाम में कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल रहते है। शराब का आनंद भी उठाते है लेकिन कभी भी असामाजिक तत्वों को पब्लिक प्लेस में शराब पीने से रोका नहीं जाता है। अगर यही स्थिति बनी रही तो आने वाले समय में क्राइम का ग्राफ ऊपर जा सकता है लेकिन इस बात की चिंता प्रशासन को नही है।

आबकारी नियम के तहत मंदिर और स्कूल के 500 मीटर के दायरे में शराब दुकान नही खोला जा सकता है ऐसा नियम है। लेकिन आर आई टी थाना से सटे जो शराब दुकान है वहां से मंदिर की दूरी भी महज 250 मीटर होगी और एनआईटी कॉलेज भी नजदीक ही है। यही कारण है की एनआईटी के विद्यार्थी समेत आम लोग भी शराब लेकर मैदान में बैठना आसान समझते है। लेकिन पुलिस की ऐसी उदासीन रवैए से समाज में युवाओं का भविष्य खतरे में जा रहा है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed