लाल बाबा फाउंड्री में 70 मकानों को जमींदोज करने के पहले ही गोलबंद हुए लोग, किया सड़क जाम
जमशेदपुर । बर्मामाइंस के लाल बाबा फाउंड्री के कुल 70 मकानों और दुकानों को बुल्डोजर से जमींदोज करने की योजना टाटा स्टील की ओर से आज बनाई गई है, लेकिन वहां पर पहले से ही विरोध शुरू हो गया है. विरोध के क्रम में बस्तीवासी एकजुट हो गए हैं और सड़क पर बैठक गए हैं. सड़क पर टायर रखकर वे विरोध कर रहे हैं.
कोर्ट के आदेश पर टाटा स्टील की ओर से यहां पर मकानों और दुकानों को जमींदोज करने की योजना बनाई गई है. हालाकि बस्ती के लोगों के आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन किसी तरह का कदम नहीं उठा रहा है. हो सकता है कब्जा हटाने के दौरान लोग आज ज्यादा उग्र हो जाए. वैसे जिला प्रशासन मामला शांत होने की प्रतीक्षा में बैठी हुई है. यहां पर राजनीतिक दल के नेता भी पहुंचने लगे हैं.