केंद्र के आदेश के बाद भी बिजली कर्मियों को नहीं मिल रही वैक्सीनेशन की सुविधा , अब तक कई की हो चुकी है मौत

Advertisements

राँची :-  बिजली कर्मियों को प्राथमिकता देते हुए वैक्सीनेशन कराने का आदेश केंद्र सरकार की ओर से दिया गया था. इसके बाद भी राज्य में इस पर कोई पहल नहीं की गयी. जबकि अब तक लगभग 20 बिजली कर्मियों की मौत ड्यूटी के दौरान हुई. वहीं कई बिजली कर्मी संक्रमित हुए और खुद को आइसोलेटेड किया. पिछले दिनों पहले उर्जा सचिव ने भी इस बाबत झारखंड उर्जा विकास निगम लिमिटेड के प्रबंधन को बिजली कर्मियों की प्राथमिकता से वैक्सीनेशन कराने का आदेश दिया था, जिसके बाद अलग-अलग आपूर्ति क्षेत्रों की ओर से भी इसके लिए जिला प्रशासनों और सिविल सर्जनों को पत्र लिखा गया. लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी बिजली कर्मियों की वैक्सीनेशन शुरू नहीं की गयी है.
बता दें कि मामले में 26 अप्रैल को केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा गया था. आपूर्ति कार्यालयों की ओर से इस संबध में सभी सर्किल एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों को आदेश दिया गया था कि वे प्रशासन से संपर्क स्थापित कर बिजली कमियों के वैक्सीनेशन की व्यवस्था करें. इसमें फिलहाल कुछ हो नहीं पाया है. वहीं कुछ इंजीनियर हैं जो अपने स्तर से वैक्सीनेशन करा रहे है. अप्रैल महीने में ही जेबीवीएनएल मुख्यालय में लगभग पंद्रह लेाग संक्रमित पाये गये थे. तब सीएमडी की ओर से कर्मचारियेां को डिजिटल माध्यम से काम करने का आदेश दिया गया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को आदेश दिया लेकिन फिर भी इस पर कुछ विशेष नहीं किया गया. झारखंड पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से इस मामले में मुख्यमंत्री से लेकर विभागीय सचिव और प्रबंधन को चिट्ठी लिखी गयी. इस मामले में एक पत्र 29 अप्रैल को और एक पत्र 10 मई को लिखा गया. इसके पहले भी कई पत्र लिखें गये. एसोसिएशन की ओर से बिजली कर्मियों की होने वाली मौत और वैक्सीनेशन की जानकारी प्रबंधन को दी गयी है.

Advertisements

You may have missed