रघुनाथपुर गांव में मिले शव मामले के 24 घंटा बाद भी मामले का खुलासा नही

0
Advertisements

घाटशिला। घाटशिला थाना क्षेत्र रघुनाथपुर गांव में संदेहास्पद स्थिति में हुई एक युवक की हत्या मामले का खुलासा घटना के 24 घंटा बाद भी पुलिस द्वारा नही किया जा सका है। इस घटना में सबसे बड़ी बात है कि युवक की पहचान करने तक कोई आगे नही आये है, जबकी जिस प्रकार शव पुलिस ने बरामद किया है, उससे देखकर यही लगता है कि युवक कही ना कही आसपास के ही किसी गांव का है। क्योंकि अगर वह कही बाहर गांव के होता तो उसके शरीब पर कपड़ा जरुर होता। लेकिन उसके शरीर पर कपड़ा का नही होना यह दर्शाता है कि युवक आसपास के गांव के ही है। पुलिस के अधिकारी का कहना है कि पुलिस मामले को तभी जांच आगे बढ़ा सकती है जब युवक की पहचान हो, तब जाकर पता चलेगा की युवक के साथ क्या हुआ था, या फिर वह अपने मौत को गले लगा लिया। इधर रघुनाथपुर समेत अन्य गांवों के लोगों का कहना है कि घाटशिला के दामपाड़ा क्षेत्र में जब भी कोई मेला लगता है,एक दो मेला को छोड़ दे तो अधिकतर मेला के बाद एक शव जरुर मिलती है। क्योंकि पिछले फरवरी माह में काड़ाडुबा में लगे पंचनी मेला के बाद बरडीह गांव की एक सादीशुदा महिला का शव छोटा धाधिका गांव में बरामद हुआ था। एक बार उपर पावड़ा में लगे इंद मेला में एक महिला का शव मेला से एक किलोमीटर दूर जंगल में मिली थी। अब बड़ाजुड़ी में रोहिणी मेला मिले 27 मई से 29 मई तक लगा उसके बाद शव बरामद हुआ। हालांकि यह पुष्ट नही हो पाता है कि मेला से ही संबंधित तार जुड़े है। हर घटना के बाद मामला भी अतत: अस्भाविक मौत में बदल जाती है। अब देखने वाली बात यह होगी की इस युवक के शव मिलने के मामले को लेकर खुलासा हो पाता है कि नही। फिलहाल युवक का शव एमजीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए पड़ा है।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed