ईटा गिट्टी सप्लायर कार्तिक गोप उर्फ बाबू गोप की हुई हत्या

Advertisements

आदित्यपुर (एके मिश्र):-सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतवहनी में भाड़े पर रह रहे कार्तिक गोप उर्फ बाबू गोप नामक 38 वर्षीय युवक को चाकू से मार कर हत्या कर दी गईl कार्तिक गोप उर्फ बाबू गोप आदित्यपुर की आशियाना में रहता था और वह भाड़े पर सतवहनी में रहकर गिट्टी बालू ईट का सप्लायर का काम करता था। ऐसा मे बताया जा रहा है कि गिट्टी बालू के सप्लायर में आपसी वर्चस्व को लेकर हत्या की गई है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Advertisements
See also  रंगदारी मांगने आए नशेड़ी को रकम नहीं मिलने पर लूट कर भाग रहा था, दुकानदारों ने दबोचा, पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया

You may have missed