आदित्यपुर में फैल सकती है महामारी , बिजली ऑफिस के मेन गेट पर पसरा कचड़ा , नगर निगम या वार्ड पार्षद का नहीं है ध्यान …महीनों पहले मेयर ने कराया था सफाई …
Advertisements
आदित्यपुर:- आदित्यपुर में गन्दगी से फैलने वाली बीमारी कभी भी भयंकर रूप ले सकती है। बता दें कि आदित्यपुर बिजली ऑफिस के मुख्य द्वार पर कचड़े का अंबार लगा हुआ है जिससे वहाँ आने जाने वालों को बीमारी का खतरा बना रहता है। साथ ही उस क्षेत्र के सभी दुकानदारों को भी वहाँ से बीमारी फैलने का भय बना रहता है। आसपास के लोग बताते है कि कई महीनों पहले आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव ने इसका सफाई करवाया था लेकिन उसके बाद अब तक किसी ने इसका सूद लेना भी जरूरी नही समझा। सवाल यह है कि आखिर वार्ड पार्षद का भी ध्यान अब तक कैसे नही गया। अगर इसका सफाई नही करवाया गया तो आने वाले दिनों में महामारी फैलने में देर नही लगेगी।
Advertisements