श्रीनाथ विश्वविद्यालय एवं श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया पर्यावरण दिवस…

0
Advertisements

जमशेदपुर:– आज दिनांक 5.6.2024 को श्रीनाथ विश्वविद्यालय एवं श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण दिवस मनाया गया । यह कार्यक्रम एन एस एस यूनिट के द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती मधु शर्मा की अगुवाई मे सम्पन्न हुआ।

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ.एस एन सिंह एवं श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रचना रश्मि ने वृक्षारोपण किया । जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम मे श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ. एस एन सिंह ने युवाओ को पर्यावरण को साफ रखने को कहा जिससे आने वाली पीढी को स्वच्छ पर्यावरण मिल सके ।श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रचना रश्मि ने कहा कि पर्यावरण दिवस का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है जिससे पर्यावरण सुरक्षित रह सके साथ ही उन्होने प्लास्टिक के उपयोग को रोकने पर जोर दिया ।

पौधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जिनमें फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का समावेश था। कार्यक्रम के अंत में, सभी प्रतिभागियों को पौधों की देखभाल और संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम मे प्रबंधन की सदस्या श्रीमती मौमिता महतो उपस्थित थी ।

See also  आदित्यपुर : गम्हरिया अंचल कार्यालय में लगा राजस्व शिविर, ऑनलाइन हुआ त्रुटि सुधार

Thanks for your Feedback!

You may have missed