चांडिल अनुमंडल परिसर के समक्ष मनाया गया पर्यावरण दिवस… 

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- आज दिनांक जून 05 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चांडिल अनुमंडल परिसर के समक्ष पात्कुम देसोम जाहेर गार्ड , गाँगुडीह चांडिल में भारत सरकार की परियोजना स्वदेश दर्शन के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग तथा पात्कुम देसोम जाहेर गार्ड समिति के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया. कार्यक्रम में वन विभाग द्वारा पौधे उपलब्ध कराये गये. कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण किया गया तथा आम ग्रामीणों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वदेश दर्शन परियोजना के समन्वयक श्री अंकित राणा, श्री दीपक कुमार विश्वकर्मा, परियोजना प्रबंधक श्री कृष्णकांत चौबे , वन विभाग से श्री रमन जी व उनकी समस्त टीम, पात्कुम देसोम जाहेर गार्ड समिति से गोपाल सोरेन विजय टुडू रमेश हंसदा मेघु हंसदा सुदामा बसके कुना लाल सोरेन मौजूद रहे.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed