बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा पंचायत भवन में उद्यमिता विकास पखवाड़ा का आयोजन

0
Advertisements

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा पंचायत भवन में बुधवार को उद्यमिता विकास पखवाड़ा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड उप प्रमुख मनोरंजन होता, विशिष्ट अतिथि खंडामौदा पंचायत के मुखिया पंचानन मुंडा,पूर्णापानी मुखिया पानसरी हांसदा, राजलाबाँध मुखिया डोमा नायक, उप मुखिया पापु राउत, माटिहाना पंचायत के मुखिया रेखारानी मुर्मू आदि ने दिप प्रज्वलित कर पखवाड़े का उद्घाटन किया। अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमिता दीदियों ऋण लेकर कोई सारे कार्य कर रही हैं जैसे कि स्टेसनरी दुकान, कपड़ा दुकान,बांस के कला,शिशल कला जैसे कोई व्यवसाय कर अपने आप को उद्यमी बना कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। हमारे राजलाबाँध आजीविका संकुल संगठन में कुल चार पंचायत जुड़े हैं जिसमें पूर्णापानी पंचायत, राजलाबाँध पंचायत,माटिहाना पंचायत एवं खंडामौदा पंचायत। इन पंचायतों के कोई सारे दीदियां भी व्यवसाय प्रारंभ कर अपने आप को आत्म निर्भर बनी हैं। अधिक से अधिक समूह से जुड़े सदस्यों को छोटे, मध्यम एवं बड़े व्यवसाय से जोड़कर स्वरोजगार स्थापित करना है।
पूरे देश भर में उद्यमिता विकास पखवाड़ा उत्सव मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 1 जुलाई से 15 जुलाई 2022 तक जारी रहेगा। जिसके तहत उद्यमिता विकास पखवाड़ा अंतर्गत विकास खंड स्तर में समूह बैठक, ग्राम संगठन बैठक एवं कलस्टर लेवल में कार्यशाला आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला आयोजन कर बिहान के विभिन्न योजना जैसे प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम एसवीइपी राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक परिवर्तन परियोजना एनआरईटीपी एवं बैंक लिंकेज के माध्यम से समूह से जुड़े उद्यमियों को लाभ दिलाया जा रहा है।
उद्यमिता विकास पखवाड़ा कार्यक्रम में राजलाबाँध आजीविका संकुल संगोठन के सीसी, पीआरपी,सीएलएफ का अध्यक्ष,सीएलएफ का सचिव,सीएलएफ का कोषाध्यक्ष, सीएलएफ का लेखा पाल समेत सारे समूह के दीदियां एवं सहिया दीदियां पखवाड़े में उपस्थित थे।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed