आदित्यपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े जियाडा की अधिग्रहित जमीन का चल रहा अतिक्रमण, प्रशासन मौन, गम्हारिया अंचल की भूमिका भी संदिग्ध, जियाड़ा के अधिकारियों से भी उलझ गया जमीन माफिया…

0
Advertisements

आदित्यपुर:- आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आदित्यपुर कांड्रा मुख्य मार्ग से गम्हारिया स्टेशन तक जियाडा द्वारा सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन का दिनदहाड़े अतिक्रमण किया जा रहा है। इस मामले को लेकर जियाडा ने पूर्व में कारवाई करने के लिए सरायकेला एसडीएम को पत्र लिखा गया था। लेकिन प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसकी वजह से यहां अतिक्रमणकारी दिनदहाड़े बेखौफ होकर अवैध निर्माण कर रहा है। गुरुवार को निर्माण कार्य की सूचना मिलने के बाद मौके पर जियाडा की टीम पहुंची और काम रोकने को कहा तो उल्टे अतिक्रमण करनेवाले जियाडा के कर्मचारियों से उलझ गए। अतिक्रमण के इस खेल में गम्हारिया अंचल कार्यालय की भूमिका काफी संदेह के घेरे में है, क्योंकि जियाडा की इस जमीन को अंचल कार्यालय ने म्यूटेशन कर दिया और इसकी रसीद भी काट दिया गया। अब यह सवाल उठ रहा है की जिस जमीन को वर्षो पूर्व जियाडा ने अधिग्रहित कर लिया तो फिर इस जमीन को किसी के नाम पर म्यूटेशन और रसीद कैसे काट दिया गया। गुरुवार को इस मामले की जांच करने गई जियाडा की टीम को यहां विरोध का भी सामना करना पड़ा, मौके पर जमीन का घेराबंदी करवा रहा माफिया अधिकारियों से उलझ गया और किसी स्थिति में काम बंद नहीं करने की धमकी दे डाली। बताया जा रहा है कि औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत संरचना का विकास के उद्देश्य से टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग से गम्हारिया स्टेशन तक सड़क निर्माण के लिए इस जमीन को जियाडा ने अधिग्रहित किया था, लेकिन वर्तमान में करीब दो कट्ठा जमीन को कुछ दबंगो ने अंचल कार्यालय से सांठगांठ कर इसे अपने नाम करवा लिया और यहां अवैध तरीके से निर्माण काम शुरू कर दिया, जब इस मामले की सूचना जियाडा के अधिकारियों को मिली तो जमीन का भौतिक सत्यापन के लिए मौके पर टीम पहुंची जिसमे पाया की जियाडा की यह अधिग्रहित जमीन है, जिसका अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसके बाद 22 दिसंबर को जियाडा में एसडीएम को पत्र लिखकर इसपर कारवाई को कहा गया है। लेकिन अबतक इस मामले को प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया है जिसकी वजह से यहां दिनदहाड़े अतिक्रमण का खेल चल रहा है। इधर मामले को लेकर गुरुवार को पुनः सरायकेला उपायुक्त को पत्र के माध्यम से जियाडा ने अतिक्रमण के मामले से अवगत करा दिया है।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed