ग्रामीणों की आस मनरेगा का विकास के तहत रोजगार महादिवस का आयोजन कर ग्रामीणो को दिया गया रोजगार का अवसर
सरायकेला खरसावां:- पंचायत अंतर्गत रोजगार महादिवस का आयोजन किया गया जिसमे कई संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। मनरेगा की विशेष योजना- ग्रामीणों का आस मनरेगा का विकास अभियान के तहत पंचायत स्तर पर गुरूवार को शिविर का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि यह अभियान 22 सितंबर से 15 दिसंबर तक संचालित किया जायेगा।
ग्रामीणों का आस मनरेगा का विकास अभियान के तहत सरायकेला प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में गुरूवार को शिविर का आयोजन किया गया । इस अभियान के तहत पंचायतों के तहत अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार का अवसर दिया गया। शिविर में आये हुए एसटी-एससी और महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी गयी। शिविर में ग्रामीणों को निर्देश दिया गया कि गांवों के सभी टोलो में अधिक से अधिक योजनाओं का क्रियान्वयन करें।इस दौरान शिविर में आए ग्रामीणों का नया जॉब कार्ड एवं जॉब कार्डो का नवीकरण भी किया गया साथ हि शिविर में ग्रामीणों की ओर से कई अच्छे सुझाव भी दिए गये एवं ग्रामीणों के शिकायत को निष्पादन भी किया गया। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला, प्रखंड प्रवेक्षक, प्रखंड कर्मी, मनरेगा कर्मी, ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।