आयांश आईटीआई बिक्रमगंज के बैनर तले रोजगार मेला आयोजित,रोजगार मेला में बिहार समेत राजस्थान व पंजाब से आये अभ्यर्थी हुए शामिल

0
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता):- जिला के गौरवशाली अनुमंडल बिक्रमगंज शहर के प्रतिष्ठित आयांश आईटीआई आरा रोड़ बिक्रमगंज के बैनर तले रोजगार मेला आयोजित की गई । जिस मेले में बिहार समेत राजस्थान एवं पंजाब से चलकर रोजगार हेतु अभ्यर्थी शामिल हुए । जो रोहतास जिला के गौरवशाली अनुमंडल बिक्रमगंज के लिए एक गर्व की बात होगी । इस मेले में हीरो साइकिल, एवन साइकिल एवं हुंडई मोटर्स लुधियाना के लिए रविवार को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता आयांश आईटीआई के निदेशक आशुतोष रंजन एवं कंपनी के एचआर सत्येंद्र कुमार के द्वारा किया गया । इस रोजगार मेला में बिहार, पंजाब, राजस्थान , झारखंड एवं यूपी के विभिन्न दुर्गामी एवं कोने-कोने से आये हुए 157 अभ्यर्थी शामिल हुए । जिसमें हीरो साइकिल में 35 , एवन साइकिल में 30 और हुंडई मोटर्स में 32 यानी कुल मिलाकर 97 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन हुआ । कंपनी के एचआर श्री कुमार ने बताया कि सभी सफल अभ्यर्थियों को 20 दिन के अंदर लुधियाना में ज्वाइनिंग कराया जायेगा । जिनका प्रतिमाह सीटीसी 11 हजार से 18 हजार रुपया तक दिया जायेगा । इस आईटीआई कैंपस के मैनेजर मनोज सिंह, इंस्ट्रक्टर रंजित सोनी एवं श्याम नारायण सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा । आयांश आईटीआई के निदेशक आशुतोष रंजन द्वारा सभी सफल अभ्यर्थियों को नए जॉब की शुभकामनाएं दीं गई । साथ ही साथ में बताया गया कि तुरंत ही एक महीने के अंदर अप्रेंटिस सिप के लिए जूबलेंट फूड वर्क , नौकरी के लिए टाटा मोटर्स सानंद के लिए फरवरी और मार्च महीने में कैंपस सेलेक्शन आयंश आईटीआई में कराया जायेगा । जिससे स्किल्ड युवाओं को आयांश आईटीआई के द्वारा नए- नए रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed