मां तारा कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों ने ही डाला था डाका, 7 गिरफ्तार

0
Advertisements

जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम जिले के कमलपुर थाना क्षेत्र में स्थित मां तारा कंस्ट्रक्शन में 8 दिसंबर को हुई डकैती मामले में पुलिस टीम ने कुल 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी अपराधी कोई बाहरी नहीं बल्कि कंपनी में ही काम करने वाले कर्मचारी ही थे. पूरे मामले का उद्भेदन एसएसपी किशोर कौशल ने आज पुलिस ऑफिस सभागार में पत्रकारों के समक्ष किया. उन्होंने बताया कि सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisements

गिरफ्तार अपराधियों में सरायकेला-खरसावां जिले के लेंगाडीह का सनातन तांती उर्फ सोनू, रांची तमाड़ के बुरुडीह का संजीप कुमार, तमाड़ चिपी बांधडीह का प्रकाश महतो उर्फ राम प्रवेश, खुंटी जन्मडीह का गुंगा मुंडा उर्फ गुंगा मुंडा, तमाड़ बुरुडीह का अशोक महतो, खुंटी अड़की है सुराम मुंडा, तमाड़ खेरूआडीह का उमेश कुमार महतो शामिल है.

बरामद सामान में नकद 1.20 लाख रुपये, एक पिस्टल, लूट की मोबाइल, एक कार आदि शामिल है. छापेमारी दल में पटमदा डीएसपी बच्चनदेव कुजूर, कमलपुर थानेदार दीपक कुमार ठाकुर, एसआई पुरूषोत्तम कुमार राय, हवलदार बिरेंद्र राम, आरक्षी बिरेंद्र उरांव, शंबू यादव, पार्थ महतो के अलावा दल-बल शामिल थी.

See also  भाजपा नेता आशीष मिश्रा ने थाना प्रभारी से की शिष्टाचार मुलाकात, नए साल की दी शुभकामनाएं

Thanks for your Feedback!

You may have missed