सुंदरनगर के तालसा में डेरा डाले हुए है हाथी



जमशेदपुर । हाथी का आतंक पिछले एक माह से सुंदरनगर इलाके में है बावजूद वन विभाग का अमला इस ओर से अपनी मुंह फेरे हुए है. इसकी शिकायत बार-बार स्थानीय मुखिया की ओर से भी दी जा रही है, लेकिन वन विभाग का अमला सिर्फ खानापूर्ति कर चला जा है. ऐसे में लोग खासा भयभीत हैं. उन्हें लग रहा है कि अब तो हाथी ने घरों को भी तोड़ना शुरू कर दिया है. हो सकता है जान-माल को भी नुकसान पहुंचा दे.


घटना के बारे में मुखिया कान्हू मुर्मू ने कहा कि घटना की जानकारी वन विभाग को कई बार दी जा चुकी है. उनकी ओर से अभी तक कुछ मुहैया ही नहीं कराया गया है. ऐसे में हाथी तालसा और इसके आस-पास के क्षेत्रों में ही डेरा डाले हुए है. तालसा में बड़े-बड़े पेड़ होने के कारण हाथी को छिपने में आसानी हो रही है. इस कारण से हाथी यहीं पर डेरा डाले हुए है. वन विभाग की ओर से गांव में पटाखा और टार्च आदि का भी वितरण नहीं किया गया है. इससे लोग खासा डरे हुए हैं. ऐसा पहली बात हुआ है जब हाथी ने किसी मकान तो तोड़ा है.
