गुदड़ी में हाथी ने तहस-नहस किया गांव का मकान

Advertisements

Advertisements

चाईबासा – चाईबासा के गुदड़ी ईलाके में अचानक से देर रात एक हाथी पहुंच गया. इस बीच हाथी एक मकान में घुस गया और उसे तहस-नहस कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मकान में रहने वाले लोग घर से भागे और किसी तरह से अपनी जान बचाई. इसके घटना भी भनक गांव के अन्य लोगों को मिली.
Advertisements

Advertisements

खा गया अनाज
हाथी ने इस बीच मकान के भीतर रखे अनाज को भी खा गया. घटना के बाद किसी तरह से लोगों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर हाथी को जंगल में भगाया. इसके बाद ही लोगों को राहत मिली. भुक्तभोगी गलाय लोमगा का कहना है कि अब उनके पास न तो खाने के लिए अनाज बचा है और न ही सिर के उपर छत ही है. अब वे आसमान के नीचे किसी तरह से परिवार समेत गुजर बसर करेंगे.
