नीमडीह में हाथी ने तोड़े आधा दर्जन घर व चारदिवारी

Advertisements

Advertisements

चांडिल।नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर,घाघरा,सीधागोड़ा,रामनगर एवं तिल्ला गांव में एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया तथा आधा दर्जन घरों व चारदिवारी को ध्वस्त कर दिया। जंगली हाथी ने रविवार के रात्रि करीब एक बजे से लेकर तीन बजे तक उत्पात मचाया तथा फसलों को भी नुकसान पहुंचाया। हाथी के द्वारा उत्पात मचाने के बाद गांव के लोगों में भय बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वनपाल राणा प्रताप महतो प्रभावित गांव पहुंचे तथा नुकसान का आकलन किया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथी नीमडीह प्रखंड के कई गांव को अपना निशाना बना रहे है
Advertisements

