कूलूपटंगा फीडर क्षेत्र में शुक्रवार को 3घंटे विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):– कूलूपटंगा फीडर क्षेत्र में शुक्रवार को 3घंटे विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी. दिनांक 11.11.2022 (शुक्रवार) को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल आदित्यपुर 1 के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र आदित्यपुर 1 के 11 केवी कूलूपटंगा फीडर में लाईन मरम्मती तथा रखरखाव (जम्पर , पेड़ की डाली छटाई, ट्रांसफार्मर, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर इत्यादि का सप्ताहिक मरम्मती) करने के कारण कूलूपटंगा फीडर में विद्युत आपूर्ति सुबह 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक बाधित रहेंगें।जमशेदपुर महाप्रबंधक के आदेशानुसार,अति आवश्यक होने के कारण यह कार्य किया जा रहा है।

Advertisements

प्रभावित क्षेत्र रोड नं 11 से 28, जंनता फलेट, महावीर नगर, कूलूपडंगा बस्ती, बाबा आश्रम कॉलोनी, बंत्ता नगर इत्यादि।

 

See also  आदित्यपुर : पहाड़ी पर बसा कंकादासा गांव के लोग अभी तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, डालसा पीएलवी ने ली ग्रामीणों की सुधि

Thanks for your Feedback!

You may have missed