विद्युत विभाग एवं अग्निशमन अधिकारियों ने संयुक्त रूप से की विद्युतीय भार की जांच

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज । बिक्रमगंज शहरी क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों में विद्युत विभाग बिक्रमगंज एवं अग्निशमन दल अनुमंडल के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से विद्युतीय भार की जांच की गई । महानिदेशक सह महा समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा बिहार पटना के ज्ञापांक संख्या 35/09/03/2021के द्वारा प्राप्त आदेश के आलोक में बिहार राज्य के वैसे सभी संस्थानों जैसे होटल , मॉल , मॉल गोदाम , शो रूम , स्कूल , कॉलेज , हॉस्पिटल , लॉज ,पेट्रोल पंप ,गैस गोदाम वैसे सभी औद्योगिक व व्यावसायिक प्रतिष्ठान जहां अग्नि कांड होने की आशंका एवं जान-माल की क्षति के संभावनाओं को देखते हुए अग्निशमन व विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्युतीय भार की जांच के उपरांत ऑडिट किया गया । इस दौरान विद्युतीय भार की जांच विद्युत विभाग के अधिकारी व दक्ष कर्मी एवं अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा किया गया । इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल के फायर ब्रिगेड के वरीय अधिकारी प्रेम चंद्र राम ने बताया कि अग्निशमन दल एवं विद्युत विभाग के टीम के अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा विद्युतीय भार की जांच की गई । उन्होंने बताया कि अधिक विद्युतीय भार की वजह से शॉर्ट सर्किट की घटना से अग्नि कांड में कमी लायी जा सके । जिसको लेकर विद्युतीय भार की जांच की गई । मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी व दक्ष कर्मी सहित अग्निशमन विभाग के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे ।

Advertisements
See also  बिहार: दरभंगा में दो समुदायों के बीच विवाद, पथराव में छह गिरफ्तार...

You may have missed