मोरौना व शिवपुर पंचायत के उप मुखिया और उप सरपंच का चुनाव सम्पन्न

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):-बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के मोरौना पंचायत की उप मुखिया पद पर कमला देवी 7 मतों के साथ विजयी बनी । जबकि विपक्ष में खड़े बजरंगी साह को 5 मतों के साथ हार मिली । वही उप सरपंच पद तहत गोवर्धन साह 5 मतों के साथ विजयी रहें । विपक्ष में खड़ी नीतू कुमारी को 3 मत के साथ हार मिली । वही उप सरपंच चुनाव तहत चार मत रद्द घोषित रहें । दूसरी तरफ ग्राम पंचायत शिवपुर में उप मुखिया पद का चुनाव लॉटरी सिस्टम द्वारा सुमन कुमारी को घोषित किया गया । इस चुनाव तहत बिरेन्द्र कुमार व सुमन कुमारी को बराबर 6-6 मत मिले थे । जिसका निर्णय लॉटरी द्वारा की गई । इस चुनाव संपन्न के बाद सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्य को लेकर शपथ भी लिया ।

Advertisements

You may have missed